सवाईमाधोपुर.लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास में जुट गया है. राजस्थान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सवाईमाधोपुर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत अलग-अलग कार्यक्रम किए गए. इसी कड़ी में शनिवार शाम सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के तहत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सवाईमाधोपुर में दीपदान कार्यक्रम के माध्यम से किया मतदाताओं को जागरूक - जयपुर
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग राजस्थान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा, स्वीप गतिविधियों के तहत अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया.
वहीं आज कलेक्ट्रेट से रेलवे स्टेशन तक बैंड वादन बारात निकाली गई सतरंगी सप्ताह के तहत जहां रेलवे स्टेशन परिसर में रंगारंग रंगोलियां बनाई गई और दीप जलाए गई बारात के तहत मतदाताओं को मताधिकार के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. निर्वाचन विभाग के आदेश के अनुसार स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और अपने मतदान के माध्यम से एक मजबूत सरकार चुन सके.