राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में शिक्षक पर जनलेवा हमला, डंडे-सरियों से किया वार - etv bharat rajasthan news

सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी सदर थाना क्षेत्र में स्कूल जाते वक्त एक शिक्षक पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला (deadly attack on teacher in Sawai Madhopur) कर दिया. हमले में बामनवास पट्टी खुर्द निवासी शिक्षक राजकुमार मीणा घायल हो गए. उन्हें गंगापुरसिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

deadly attack on teacher in Sawai Madhopur
सवाई माधोपुर में शिक्षक पर हमला

By

Published : Mar 25, 2022, 4:15 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के गंगापुरसिटी सदर थाना क्षेत्र में स्कूल जाते वक्त एक शिक्षक पर अज्ञात बदमाशों के जानलेवा (deadly attack on teacher in Sawai Madhopur) हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में बामनवास पट्टी खुर्द निवासी शिक्षक राजकुमार मीणा बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें गंगापुरसिटी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. पीड़ित शिक्षक राजकुमार मीणा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी वो बाइक से हबीबपुर स्कूल जा रहे थे. स्कूल जाते समय रास्ते मे कोयला गांव के पास से दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश उसका पीछा करने लगे.

पढ़ें-Loot Cases In Jaipur: कहीं मारपीट कर लूट की घटना को दिया अंजाम तो कहीं गाड़ी जबरन लेकर फरार

बामन बडौदा मार्ग स्थित 6 मिल के पास बदमाश उसकी चलती बाइक पर ताबड़तोड़ हमला करने लगे. बदमाशों ने शिक्षक पर भी डंडों, सरियों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया. जिससे वो बाईक से गिर गया. बाइक से गिरने पर बदमाशों ने शिक्षक के साथ जमकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गंगापुरसिटी अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने घायल शिक्षक के बयान पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details