सवाई माधोपुर. जिले के खंडार थाना क्षेत्र मे स्थित राजस्थान और मध्यप्रदेश सीमा पर बहने वाली चंबल नदी में आत्महत्या करने वाले युवक का शव 72 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम युवक की तलाश कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक रविवार को एसडीआरएफ की टीम को 21 वर्षीय युवक का शव नदी में तैरता दिखाई दिया. शव दिखने के बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला. मौके पर मौजूद परिजनों ने युवक के कपड़ों के आधार पर मृतक की शिनाख्त की. मौके पर पहुंचे खंडार थानाधिकारी महेश सिंह, बहरावंडा खुर्द पुलिस चौकी प्रभारी जरदार खान, एसडीआरएफ इंचार्ज अशोक कुमार ने शव को कब्जे में लिया.
पढ़ेंः Suicide Case in Dungarpur : प्रेमी युगल ने लगाया मौत को गले, डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को बहरावंडा खुर्द लाया गया. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि युवक का एक हाथ और सिर नहीं मिला है. ऐसे में जलीय जीवों के खा जाने की आशंका जताई जा रही है. खंडार थाना अधिकारी महेश सिंह का कहना है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है, पूरे् मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच में आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा. आपको बता दें कि नदी में पहले भी कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने नदी के पुल पर जाल भी लगवाए हैं. इसके बाद भी नदी में सुसाइड के मामले पूरी तरह से थमे नहीं हैं.