राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विजयनगर गांव में मिला मादा पैंथर का शव, फाइट में हुई मौत - Sawai madhopur latest news

सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क के फलौदी रेंज के पास विजयनगर में एक मादा पैंथर का शव (female panther died in Vijayanagar village) मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना वन विभाग की टीम पहुंची और जांच की. चोटों के निशान देखकर कहा जा रहा है किसी दूसरे पैंथर से फाइट में इसकी मौत हुई है.

female panther died in Vijayanagar village
पैंथर की मौत

By

Published : Feb 17, 2022, 5:42 PM IST

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के फलौदी रेंज में पांचोलास गांव के समीप विजय नगर के खेतों में गुरुवार को एक मादा पैंथर का शव (female panther died in Vijayanagar village) मिला. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही रणथम्भौर नेशनल पार्क के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा पैंथर के शव को कब्जे में कर राजबाग नाका पहुंचाया. यहां मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना वेटरनरी आफीसर रणथंभौर टाइगर रिजर्व, डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. टीसी जैन ने वन अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया.

फलौदी रेंज अधिकारी रघुवीर मीना ने बताया कि ग्रामीणों ने पांचोलास गांव के समीप विजय नगर के खेतों में मादा पैंथर का शव पड़े होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पैंथर का शव कब्जे में लेकर राजबाग नाका पहुंचाया. यहां पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर उप वन संरक्षक महेन्द्र शर्मा, तहसीलदार प्रीति मीना आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ें.Panther Dies In Chittorgarh : सहनवा वन नाके के पास सड़क हादसे में पैंथर की मौत

पशु चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार पैंथर के सभी नाखुन और केनाइन (दांत) सुरक्षित थे. शरीर पर बायीं तरफ दो जगह चोट के निशान थे. जीभ और मुंह पर चोट के निशान थे. पैंथर के शरीर में थोरेसिक केवीटी और एब्डोमिनल केविटी में ब्लीडिंग थी. कहा जा रहा है कि मादा पैंथर की मौत किसी पैंथर से फाइट होने पर इंटरनल ब्लीडिंग की वजह हुई है. फलौदी रेंज अधिकारी रघुवीर मीना ने बताया कि पांचोलास गांव के समीप विजय नगर के खेतों में मादा पैंथर का शव पड़े होने की ग्रामीणों ने सूचना दी. पैंथर का पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details