सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के फलौदी रेंज में पांचोलास गांव के समीप विजय नगर के खेतों में गुरुवार को एक मादा पैंथर का शव (female panther died in Vijayanagar village) मिला. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही रणथम्भौर नेशनल पार्क के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा पैंथर के शव को कब्जे में कर राजबाग नाका पहुंचाया. यहां मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना वेटरनरी आफीसर रणथंभौर टाइगर रिजर्व, डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. टीसी जैन ने वन अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
फलौदी रेंज अधिकारी रघुवीर मीना ने बताया कि ग्रामीणों ने पांचोलास गांव के समीप विजय नगर के खेतों में मादा पैंथर का शव पड़े होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पैंथर का शव कब्जे में लेकर राजबाग नाका पहुंचाया. यहां पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर उप वन संरक्षक महेन्द्र शर्मा, तहसीलदार प्रीति मीना आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.