सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. राजकीय शावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रसोई में खाना बनाते समय गैस भट्टी ने आग पकड़ ली. आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों एंव आस-पड़ोस में मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया, तब जाकर छात्रावास में रह रही छात्राओं ने राहत की सांस ली.
आग लगने से छात्रावास में अफरा-तफरी:वार्डन वंदना के मुताबिक शनिवार को छात्रावास में छात्राओं के लिए खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान चार-पांच छात्राएं भी भट्टी के पास बैठी थीं. इसी दौरान भट्टी से गैस सिलेंडर का पाइप निकल गया और भट्टी ने आग पकड़ ली. आग लगने से छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई और छात्राएं इधर-उधर भागने लगीं. इस पर वार्डन ने दमकल विभाग को फोन कर आग की सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग