राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नववर्ष पर त्रिनेत्र गणेश के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - सवाई माधोपुर की खबरें

नए वर्ष का आगाज हो चुका है. इस मौके पर श्रद्धालू अपनी मान्यता अनुसार मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. शुक्रवार के दिन सवाई माधोपुर के रणथंभौर में स्थित प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भी श्रद्धालुओं की कतारें देखी गई.

Trinetra Ganesh temple ranthambore
Trinetra Ganesh temple ranthambore

By

Published : Jan 1, 2021, 1:50 PM IST

सवाई माधोपुर.नववर्ष पर जिले के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की जम कर भीड़ उमड़ी. हालांकि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष पिछले सालों की तुलना में उतनी भीड़ नजर नही आई. लेकिन अल सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के त्रिनेत्र गणेश के दरबार में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. लोग नव वर्ष पर मंदिर दर्शन कर दिन की शुरुआत करना चाहते हैं.

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

शुक्रवार को नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना कर नए साल में अपनी और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर श्रद्धालुओ से बार-बार अपील की गई. बिना मास्क किसी भी श्रद्धालु को मन्दिर में प्रवेश नही दिया गया. मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की जम कर भीड़ रही.

पढ़ेंःनए साल को लेकर रणथंभौर में बढ़ी पर्यटकों की भीड़, पर्यटन व्यवसायियों के खिले चेहरे

मंदिर के पुजारी रामजीलाल ने बताया कि विगत सालों की अपेक्षा नये साल पर इस बार महज 25 से 30 प्रतिशत श्रद्धालु ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और अपनी व अपने परिवार की खुशहाली की कामना की. पुजारी के मुताबिक हर वर्ष भारी भीड़ उमड़ती है. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पहले से कम है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी बंदोबस्त किए जाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details