सवाई माधोपुर.नववर्ष पर जिले के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की जम कर भीड़ उमड़ी. हालांकि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष पिछले सालों की तुलना में उतनी भीड़ नजर नही आई. लेकिन अल सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के त्रिनेत्र गणेश के दरबार में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. लोग नव वर्ष पर मंदिर दर्शन कर दिन की शुरुआत करना चाहते हैं.
शुक्रवार को नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना कर नए साल में अपनी और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर श्रद्धालुओ से बार-बार अपील की गई. बिना मास्क किसी भी श्रद्धालु को मन्दिर में प्रवेश नही दिया गया. मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की जम कर भीड़ रही.