सवाई माधोपुर.पूर्व बामनवास विधायक नवल किशोर मीणा की कांग्रेस में घर वापसी को लेकर जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था. कांग्रेस के टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा प्रभारी राजेंद्र चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी नमो नारायण मीणा की ओर से पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों को नवल किशोर मीणा के कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी दे रहे थे. लेकिन इसी दौरान सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार कांग्रेस के दुपट्टे को पैरों से रौंदते नजर आए. जैसे ही अबरार को पता चला की उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई है तो वह सकपका गए और दुपट्टे को उठाकर कुर्सी पर रख दिया. दूसरी ओर बात करें नवल किशोर मीणा की तो वे पूर्व में बामनवास में कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं.
सवाई माधोपुर : नवल किशोर मीणा की कांग्रेस में हुई वापसी - press confrence
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एक अजीब ही नजारा देखने को मिला. एक तरफ जहां पूर्व विधायक नवल किशोर मीणा की कांग्रेस में घर वापसी को लेकर कांग्रेसियों की ओर से उनका स्वागत किया जा रहा था. वहीं इसी दौरान सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार के पैरों के नीचे कांग्रेस का दुपट्टा दबा मिला. ये घटना कैमरे में कैद हो गई. तस्वीर देखकर तो ऐसा ही लगता है कि ये गलती से हुआ होगा, लेकिन सच्चाई क्या है. इस पर चर्चा गर्म है.
लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज नवल किशोर मीणा ने कांग्रेस से बगावत कर कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा मीणा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उन्हें जबरदस्त टक्कर दी थी. लेकिन वे चुनाव हार गए थे. कांग्रेस की इंदिरा मीणा बामनवास से विधायक चुने गए नवल किशोर मीणा लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं. विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करने पर उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन आज एक बार फिर उनकी कांग्रेस में घर वापसी हो गई हैं. लोकसभा प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और माला पहनाकर स्वागत किया. नवल किशोर मीणा ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित सभी कांग्रेसियों का आभार व्यक्त किया. मीणा के कांग्रेस में शामिल होने से बामनवास क्षेत्र में मजबूती मिलेगी. इस दौरान जिला अध्यक्ष शिवचरण बेरवा, उनियारा विधायक हरीश मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे.