सवाई माधोपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाई माधोपुर जिले में यात्रा के ठहराव एवं रात्रि विश्राम के लिए चिन्हित की गई. भूमि के उपयोग को लेकर कांग्रेस की ओर से आज सम्बंधित भूमि मालिक किसानों को मुआवजा राशि (Congress gave compensation to farmers) दे दी गई. प्रशासन एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने खेत मालिक किसानों से चर्चा के बाद तय की गई मुआवजा राशि उनको सौंप दी गई. मुआवजा राशि मिलने के बाद किसानों ने भूमि के प्रयोग को लेकर सहमति देते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों को एनओसी दे दी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 10 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के ठहराव को लेकर भाड़ौती टोल प्लाजा के नजदीक 15 बीघा भूमि चिन्हित की गई थी. चिन्हित की गई भूमि पर सरसों एवं गेहूं की फसल लहरा रही है. ऐसे में किसानों ने भूमि के प्रयोग को लेकर मुआवजे की मांग की थी, जिस पर प्रशासन की पहल के बाद सम्बंधित किसानों एवं कांग्रेस के बीच 45 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से सहमति बनी.