राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव के खिलाफ सवाई माधोपुर में परिवाद पेश, एलोपैथी को लेकर दिया था विवादित बयान - सवाई माधोपुर न्यूज

राजस्थान के सवाई माधोपुर में कांग्रेस नेता और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुमित गर्ग ने बाबा रामदेव के खिलाफ परिवाद पेश कर कार्रवाई की मांग की है. बाबा रामदेव ने एलोपैथी को लेकर विवादित बयान दिया था.

ramdev remarks on allopathy,  complaint against baba ramdev
बाबा रामदेव के खिलाफ सवाई माधोपुर में परिवाद पेश, एलोपैथी को लेकर दिया था विवादित बयान

By

Published : May 23, 2021, 8:26 PM IST

Updated : May 23, 2021, 10:04 PM IST

सवाई माधोपुर.बाबा रामदेव के एलोपैथी को लेकर दिए विवादित बयान पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुमित गर्ग ने कोतवाली थाने में परिवाद सौंपा है. डॉक्टर ने बाबा रामदेव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. बाबा रामदेव ने पिछले दिनों कोरोना के इलाज में एलोपैथी दवाओं के इस्तेमाल को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से डॉक्टर और कई संस्थाएं रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर विवादित बयान दिया था

पढे़ं: स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी रामदेव से एलोपैथ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को वापस लेने को कहा

डॉ. सुमित गर्ग ने कहा कि बाबा रामदेव ने एलोपैथी को स्टूपिड एवं दिवालिया साइंस बताकर कोरोना में जान जोखिम में डालकर दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे डॉक्टरों का अपमान किया है. कोरोना में देशभर में लगभग 1200 से अधिक डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में बाबा रामदेव का एलोपैथी को लेकर बयान डॉक्टरों, नर्सों और कोरोना वॉरियर्स का अपमान है. इनके बयानों से लोगों में एलोपैथी को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हुई है. जबकि एलोपैथी कोरोना में लोगों की जान बचा रही है.

बाबा रामदेव के खिलाफ सवाई माधोपुर में परिवाद पेश

सुमित गर्ग ने कहा कि यह कृत्य बाबा रामदेव ने आमजन को एलोपैथी के प्रति भड़काकर उनका विश्वास समाप्त कर स्वयं के बनाए प्रोडक्ट्स को आमजन में बेचने के उद्देश्य से किया है. जो प्रोडक्ट्स प्रमाणित भी नहीं हैं. ऐसे में बाबा रामदेव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.

रामदेव ने एलोपैथी को बताया था स्टूपिड़ साइंस
Last Updated : May 23, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details