सवाई माधोपुर.जिला मुख्यालय के जमवाय कॉलेज में एसीबी की टीम ने लिपिक को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने बताया, लिपिक किसी विद्यार्थी से सरकार के निर्धारित मापदंडों से अलग जाकर अधिक फीस वसूले जाने के मामले में कार्रवाई की गई है. एसीबी टीम जमवाय कॉलेज पर कार्रवाई में जुटी रही.
हालांकि, अभी तक पूरी तरह से एसीबी ने मामले की खुलासा नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि लिपिक ने 5 हजार रुपए रिश्वत की राशि ली, इसी दौरान एसीबी ने उसे कॉलेज में ही रंगे हाथों धर दबोचा. मौके पर एहतियात बतौर मानटाउन थाना पुलिस भी तैनात है.