राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फीस वसूली के मामले में लिपिक 5 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार - अधिक फीस वसूली

सवाई माधोपुर में एसीबी टीम ने कॉलेज लिपिक को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के मुताबिक, किसी विद्यार्थी से सरकार के निर्धारित मापदंडों से अलग जाकर अधिक फीस वसूले जाने के मामले में लिपिक पर कार्रवाई की गई है.

crime Sawai Madhopur  acb  acb action  सवाई माधोपुर  लिपिक गिरफ्तार  अधिक फीस वसूली  High fee collection
5 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2021, 5:56 PM IST

सवाई माधोपुर.जिला मुख्यालय के जमवाय कॉलेज में एसीबी की टीम ने लिपिक को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने बताया, लिपिक किसी विद्यार्थी से सरकार के निर्धारित मापदंडों से अलग जाकर अधिक फीस वसूले जाने के मामले में कार्रवाई की गई है. एसीबी टीम जमवाय कॉलेज पर कार्रवाई में जुटी रही.

हालांकि, अभी तक पूरी तरह से एसीबी ने मामले की खुलासा नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि लिपिक ने 5 हजार रुपए रिश्वत की राशि ली, इसी दौरान एसीबी ने उसे कॉलेज में ही रंगे हाथों धर दबोचा. मौके पर एहतियात बतौर मानटाउन थाना पुलिस भी तैनात है.

यह भी पढ़ें:बेखौफ रिश्वतखोर! तहसील में ही रिश्वत लेते हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर और कर्मचारी चढ़े ACB के हत्थे

बेखौफ रिश्वतखोर!

एसीबी कोटा सिटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील के रेवेन्यू इंस्पेक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई तहसील में ही की गई है. जहां पर बेखौफ होकर दोनों आरोपी रिश्वत ले रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details