राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में कलेक्टर ने किया इंदिरा रसोई में भोजन, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश - चित्तौड़गढ़ में शातिर तस्कर गिरफ्तार

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन शनिवार को सवाई माधोपुर के बामनवास क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बामनवास में संचालित इंदिरा रसोई और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में किया भोजन, Collector eat food in Indira Rasoi
कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में किया भोजन

By

Published : Feb 20, 2021, 10:57 PM IST

सवाई माधोपुर. जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन शनिवार को बामनवास क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बामनवास में संचालित इंदिरा रसोई और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में खुद खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता परखी और निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाओं को सात दिन में सुधारने के लिए निर्देश भी दिए.

कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में किया भोजन

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में साफ-सफाई, स्टोर, काम में लिए जाने वाले आटे और मसलों की गुणवत्ता को भी जांचा. जानकारी के अनुसार इंदिरा रसोई के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनवास का निरीक्षण किया और केन्द्र में भर्ती मरीज से फीडबेक भी प्राप्त किया.

यहां जिला कलेक्टर ने सबसे पहले जांच प्रयोगशाला में पहुंचकर वहां की जाने वाली जांच और जांच उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच लेब में सीवीसी मशीन कई दिनों से खराब मिली. कलेक्टर ने इसको सुधरवाने के संबंध में निर्देश दिए. इसी प्रकार जांच लेब के रेफ्रीजरेटर में रखे रीएजेन्ट्स में से कई एक्सपायरी डेट के मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और एक्सपायरी डेट के रीएजेन्ट्स को तुरंत हटवाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने चिकित्सालय के प्रभारी और ब्लॉक सीएमएचओ को नियमित लेब की जांच करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने प्रयोगशाला के स्टोर की भी जांच की. यहां उन्होंने बदहाल सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के इनडोर वार्ड का निरीक्षण किया.

पढ़ें-16वां भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास, सेनाओं ने मिलकर आंतकी ठिकानों को किया तबाह

यहां भर्ती मरीज से दी गई दवाईयों और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबेक लिया. कलक्टर ने दवाईयों के स्टोर का निरीक्षण किया. उन्होंने दवाईयों की उपलब्धता, नियमित भौतिक सत्यापन करवाने के संबंध में निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने टीकाकरण कक्ष और वेरीफिकेशन कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा. यहां जननी सुरक्षा कक्ष, महिला वार्ड, लेबर रूम और डिलीवरी के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने दवा वितरण कक्ष की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. कलेक्टर ने अस्पताल के प्रभारी और ब्लॉक सीएमएचओ को व्यवस्थाओ को सुधारने के निर्देश दिए.

शातिर तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में शातिर तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो जिलों के तीन पुलिस थानों में दर्ज तस्करी के प्रकरणों में पांच वर्ष से फरार चल रहा शातिर तस्कर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इसे जिले की कनेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूर्व में दर्ज किए एनडीपीएस एक्ट के इन प्रकरणों में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details