राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Police student clash in Sawai madhopur: कॉलेज के खिलाफ छात्रों का जिला कलेक्टरेट पर प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की - police student clash in Sawai madhopur

सवाई माधोपुर में दो कॉलेजों के छात्रों और पुलिस के बीच भिड़ंत (Police student clash in Sawai madhopur ) हो गई. छात्र कलेक्टरेट मुख्यालय (Sawai Madhopur District Headquarter) पर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी उनको रोकने के प्रयास में धक्का मुक्की हो गई. बालमंदिर कॉलोनी स्थित हम्मीर व जमवाय टीटी कॉलेज (Hammir And Jamway TT College Sawai Madhopur) के छात्र अपने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पिछले पांच दिनों से कर रहे हैं.

Sawai Madhopur
छात्रों ने जिला कलेक्टरेट पर बोला हल्ला

By

Published : Dec 17, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 2:19 PM IST

सवाई माधोपुर: जिला कलेक्टर में उस समय स्थिति बेकाबू हो गई जब छात्र और पुलिस आमने सामने (Police student clash in Sawai madhopur) आ गए. कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध पिछले 5 दिन से कार्रवाई की मांग पर अड़े छात्रों को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस ने दबाव बनाया तो छात्र उग्र हो गए.

दरअसल, जिला मुख्यालय (Sawai Madhopur District Headquarter) की बालमंदिर कॉलोनी स्थित हम्मीर और जमवाय टीटी कॉलेज (Hammir And Jamway TT College Sawai Madhopur) के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. छात्र संगठनों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन फीस के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. इस ज्यादती के खिलाफ ही वो 5 दिन से कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

पढ़ें- Rajasthan : छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन, पूर्व सीएम राजे से मिलने से रोका...

नारेबाजी के साथ बढ़े छात्र तो पुलिस ने रोका

मामला तब गंभीर हो गया जब कलेक्ट्रेट के दरवाजे को रोककर खड़ी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए छात्र नेता (Police student clash in Sawai madhopur) दरवाजे को खोलकर अंदर घुस गए. जिसके बाद पुलिस ने हलका बल इस्तेमाल कर छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया.

हिरासत में लिया फिर छोड़ा

युवा नेताओं के साथ पुलिस के रवैए से गुस्साए प्रदर्शनकारी छात्रों ने कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मेगा हाईवे को जाम कर दिया. छात्रों का दबाव असर कर गया और पुलिस ने छात्र नेताओं को छोड़ दिया. इसके बाद छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.

छात्रों का कॉलेज प्रशासन पर आरोप

निजी कॉलेज हम्मीर और जमवाय टीटी कॉलेज (Hammir And Jamway TT College Sawai Madhopur) प्रशासन पर आरोप है कि वो छात्रों से फीस के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि पूरी फीस जमा कराने के बावजूद कॉलेज प्रशासन प्रैक्टिकल और अन्य मदों के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं, जबकि छात्र पूरी फीस जमा करा चुके हैं. छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन धमकी दे रहा है कि बताई गई राशि न देने पर छात्रों का भविष्य खराब कर सकता है.

आरोप है कि छात्न कॉलेज प्रशासन के इसी बर्ताव से नाराज और आक्रोशित हैं. ये छात्र पिछले 5 दिन से कॉलेज प्रशासन के खिलाफ लगातार कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details