सवाई माधोपुर.सवाई माधोपुर एसीबी (Sawai Madhopur ACB) ने बुधवार को कार्रवाई की है. किरान दुकान का निरीक्षण नहीं करने की एवज में रुपए की मांग की गई थी. इसमें सीजीएसटी अधीक्षक गोविंद पराशर की भी भूमिका संदिग्ध मिली है. फिलहाल, एसीबी ने निरीक्षक वरुण जैन को 10 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, कांस्टेबल जुगलाल, हम्मीर सिंह, भोलाराम जाट, मनोज कुमार और स्वतंत्र गवाह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी वरुण जैन (32) पुत्र विजय जैन निवासी अग्रवाल फार्म जयपुर हाल निरीक्षक केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) रैंज- 28 महावीर नगर सवाई माधोपुर की ओर से परिवादी से दुकान का निरीक्षण नहीं करने, थोक का किराना का सामान, दुकान चेक नहीं करने के बदले तिमाही और छमाही बंधी के हिसाब से दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की. परिवादी की शिकायत का एसीबी ने सत्यापन करवाया.