सवाईमाधोपुर.रणथंभौर नेशनल पार्क में रात में प्रवेश निषेध है. इसके बावजूद रविवार रात में वर्जित क्षेत्र में बाघिन टी-124 रिद्धी का कार सवार कुछ लोगों ने वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो से रणथम्भौर में बाघों की सुरक्षा और मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं.
ये वायरल वीडियो त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर दुर्ग जाने वाले मुख्य मार्ग का है. यहां सिंहद्वार के ऊपरी चढ़ाई पर एक कार के सामने बाघिन टी-124 (रिद्धि) आ गई. बाघिन को कार में बैठे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो रविवार शाम लगभग 8 बजे का बताया जा रहा है. इस समय आमजन के लिए वर्जित क्षेत्र का वीडियो सामने आने पर रणथम्भौर प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
लोगों का आरोप है कि जब आम लोगों की गणेश धाम स्थित रणथंभौर के प्रवेशद्वार से शाम 4 बजे बाद एंट्री बंद हो जाती है तो रात में वीडियो कैसे बनाया गया. किस प्रकार कार वर्जित क्षेत्र में पहुंची. यदि इस दौरान कोई अप्रिय घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता. रविवार को सुबह की पारी में जोन एक में बाघिन टी-107 सुल्ताना का पर्यटक वाहन जिप्सियों के पीछे दौड़ने का मामला सामने आया था. इसके बावजूद वन विभाग प्रशासन नहीं चेता. वीडियो सामने आने पर रणथम्भौर प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.