सवाईमाधोपुर.टोंक-शिवपुरी हाईवे पर कुशालीदरा के समीप भोमियाजी की टेक के पास शनिवार दोपहर सवारियों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने की भिडंत हो गई. इससे बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार टोंक-शिवपुरी हाईवे पर खातोली से सवारियां लेकर बस संख्या आरजे 25 पीए- 2769 सवाईमाधोपुर आ रही थी. कुशालीदरा के समीप भोमियाजी की टेक के पास बस की सवाईमाधोपुर की ओर से गिट्टी लेकर आ रहे ट्रक संख्या आरजे 11 जेए 0966 से आमने-सामने की भिडंत हो गई. इसमें बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.