सवाईमाधोपुर.मानटाउन थाना पुलिस टीम ने (Betting Case in Sawai Madhopur) सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बालाजी कटले में कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 23 हजार रुपए नकद और लाखों का लेनदेन के दस्तावेज भी जब्त किए हैं. साथ ही आठ सट्टा लगाने आए लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
दो सटोरिए गिरफ्तार: पुलिस उपाधीक्षक शहर राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सट्टा और जुआ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर बजरिया स्थित बालाजी कटला में दबीश के दौरान दो दुकानों के बाहर काउंटर लगाकर सट्टा खिलवाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाऊसिंग बोर्ड निवासी सटोरिए मुकेश पुत्र राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17 हजार रुपए नकद और लाखों की लेनदेन का रजिस्टर जब्त किया है. इसी तरह बालाजी कटले में कार्रवाई करते हुए ललित किशोर मीना पुत्र गिर्राज प्रसाद मीना निवासी मैनपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 हजार रुपए नकद और सट्टा उपकरण जब्त किए हैं.
पढ़ें-Betting on IPL in Chittorgarh: मैच में सट्टा लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, चार लाख से ज्यादा का हिसाब पकड़ा
आठ सट्टा लगाते पकड़े गए: पुलिस उपाधीक्षक शहर के अनुसार बालाजी कटले से सट्टा लगाते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. सट्टा खेलने वालों में गजेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी सीमेंट फैक्ट्री, लच्छीराम पुत्र श्यामलाल मीना निवासी आटूण खुर्द, फेलू पुत्र रामगोपाल मीना निवासी आदलवाड़ा, भरतलाल मीना पुत्र देवपाल निवासी आदलवाड़ा, रामनिवास मीना पुत्र प्रहलाद निवासी धमूण कला, मोहन पुत्र रामप्रसाद माली निवासी गोठबिहारी, दिलखुश मीना पुत्र मंसाराम निवासी चौरुं जिला टोंक तथा संजय सिंह पुत्र रामप्रसाद खंगार निवासी सीमेंट फैक्ट्री शामिल हैं.
पुलिस ने 2 सटोरियों सहित 10 लोगों को किया गिरफ्तार अभियान चलाकर की जाएगी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक शहर राजवीर सिंह ने बताया कि सट्टा और जुआ का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. आगामी दिनों में भी अभियान चलाकर सट्टा और जुआ के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शहरी क्षेत्र को सट्टा, जुआ सहित अपराध मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा.