राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ayushmann Khurrana in Ranthambore : अभिनेता आयुष्मान खुराना रणथम्भौर में, देखी बाघ की अठखेलियां...होटल में किया गाना शूट - ETV Bharat Rajasthan News

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी सहित इन दिनों रणथम्भौर में हैं. बताया जा रहा है कि अभिनेता ने यहां के एक होटल में अपनी अपकमिंग मूवी के एक गाने के कुछ दृश्य शूट किए (Ayushmann Khurrana in Ranthambore for shooting) हैं. आयुष्मान ने अपनी पत्नी एवं अन्य लोगों के साथ रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघ की अठखेलियां देखी.

Ayushmann Khurrana in Ranthambore
अभिनेता आयुष्मान खुराना रणथम्भौर में

By

Published : Mar 14, 2022, 4:16 PM IST

सवाईमाधोपुर. फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप सहित करीब 20 लोगों के दल के साथ सवाई माधोपुर में हैं. अभिनेता अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में ठहरे हुए (Ayushmann Khurrana and his wife in Ranthambore) हैं.

आयुष्मान ने अपनी पत्नी एवं अन्य लोगों के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखीं. जानकारी के अनुसार, आयुष्मान अपनी एक फिल्म के गाने की शूटिंग के चलते सवाई माधोपुर में हैं. आयुष्मान ने रात को रणथम्भौर रोड स्थित होटल में अपनी फिल्म के एक गाने के कुछ दृश्यों की शूटिंग भी की है.

पढ़ें:क्रिकेटर यूसुफ पठान ने किया रणथम्भौर भ्रमण, देखी बाघों की अठखेलियां

आयुष्मान का अभी फिल्म के कुछ और दृश्य शूट करने का कार्यक्रम है. आयुष्मान होटल के गार्डन में क्रिकेट खेलते भी देखे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details