सवाई माधोपुर.जिले की सवाई माधोपुर और गंगापुरसिटी नगर परिषद में रविवार को सभापति पद के लिए मतदान सम्पन्न हो गया. सवाई माधोपुर नगर परिषद में जहां कांग्रेस का बोर्ड बना है. वहीं, गंगापुरसिटी नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बना है. सवाई माधोपुर नगर परिषद में आखिरकार 25 साल बाद कांग्रेस ने भाजपा के तिलिस्म को ध्वस्त करते हुए अपना सभापति चुनकर नगर परिषद में इतिहास रच दिया है.
सवाई माधोपुर नगर परिषद में पिछले 25 सालों से भाजपा का कब्जा रहा है. इस तिलिस्म को तोड़ते हुए कांग्रेस ने विमल महावर की सभापति पद पर ताजपोशी कर दी. नगर परिषद के 60 में से विमल महावर को 39 मत मिले. वहीं दूसरी ओर भाजपा को केवल 21 ही मत प्राप्त हुए. जबकि कांग्रेस के पास 27 पार्षद थे और बीजेपी के पास 22 पार्षद थे. इसके अलावा 10 पार्षद निर्दलीय और एक पार्षद सीपीआई से चुना गया था. सभी 10 पार्षदों के मत भी कांग्रेस को ही मिले इसके अलावा एक भाजपा पार्षद ने भी क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस के पक्ष में अपना मतदान किया.