सवाई माधोपुर. प्रदेश में चल रहे भादपा सदस्यता अभियान के तहत जिले के हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में भाजपा का संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला के दौरान सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई. वहीं कार्यशाला के दौरान बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर जिला प्रभारी संजय जैन ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी हैं.
सवाई माधोपुर से दो लाख भाजपा सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का आयोजन - etv bharat rajasthan
बीजेपी द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर सवाई माधोपुर में गुरुवार को संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के सभी मोर्चा अध्यक्ष पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद.
बता दें कि सदस्यता अभियान के तहत इस बार 20 प्रतिशत सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के तहत सवाई माधोपुर से दो लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया हैं. सवाई माधोपुर के सदस्यता अभियान के प्रभारी संजय जैन ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत अब तक पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सदस्य जोड़ने का काम कर रहे थे, मगर अब 21 जुलाई से पार्टी के मोर्चे द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर सदस्य जोड़ने का काम किया जाएगा.
भाजपा का सदस्यता अभियान आगामी 11 अगस्त तक चलेगा और सदस्यता अभियान के तहत पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का काम पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, ताकि जहां पार्टी कमजोर है वहां पार्टी को मजबूत बनाया जा सके. कार्यशाला में बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहें. भाजपा अपनी सदस्यता अभियान को लेकर बड़ी जोर-शोर से जुटी हुई हैं. इसके लिए कार्यशाला का आयोजन बूथ स्तर पर किया जा रहा है. जिससे अधिक से अधिक संख्या में भाजपा से लोग जुड़ सके.