राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा - भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल

भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है.

Sawai madhopur news  rajasthan news
भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

By

Published : May 28, 2021, 10:51 PM IST

सवाई माधोपुर. भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने एक वीडियो जारी कर भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. भाजपा प्रदेशमंत्री जितेंद्र गोठवाल ने वीडियो जारी कर बताया कि देर रात अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर रहीं भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर प्राणघातक हमला प्रदेश में कानून व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है.

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

यह हमला निंदनीय है. गोठवाल ने कहा कि शर्मनाक बात यह है कि जब घटना की जानकारी देने के लिए जिला कलेक्टर को फोन किया जाता है तो वो फोन नहीं उठाते हैं. साथ ही पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में 45 मिनट लग गए.

पढ़ें:SPECIAL : केंद्र सरकार ने राजस्थान के 14 सांसदों का फंड जारी किया...ढाई-ढाई करोड़ मिले, राज्यसभा सांसद ने भी की अपील

उन्होंने राजस्थान सरकार से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने को लेकर कहा है. साथ ही भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि प्रदेश का गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है. बावजूद प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. ऐसे में मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

सवाई माधोपुर: भजन-कीर्तन के दौरान मंदिर में घुस आया भालू, फिर देखें क्या हुआ

रणथंभौर से सटे खंडार क्षेत्र के गांवों में इन दिनों भालुओं की आवाजाही बढ़ गई है. हाल ही में खंडार क्षेत्र के बानीपुरा गांव स्थित बालाजी मंदिर में एक भालू उस वक्त घुस आया जब परिसर में कुछ ग्रामीण भजन कीर्तन कर रहे थे. मंदिर में भालू के आने से ग्रामीण भजन कीर्तन छोड़कर बाहर आ गए और मन्दिर के हॉल का दरवाजा बंद कर दिया. काफी देर बाद जब एक ग्रामीण ने मंदिर का दरवाजा खोलकर देखा तो भालू मंदिर से जंगल की ओर चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details