जयपुर.सांसद रामचरण बोहरा सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने जिले के भगवतगढ़ कस्बे में चल रहे पंचकल्याणक जन्म महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जल संकट की समस्या से जूझ रहे लोगों को पानी उपलब्ध होने की कामना की.
सवाईमाधोपुर: बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा पंचकल्याणक जन्म महोत्सव में हुए शामिल - बीजेपी
सांसद रामचरण बोहरा आज सवाई माधोपुर में पंचकल्याणक जन्म महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान के जल संकट से उबारने की कामना की.
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा शनिवार को सवाईमाधोपुर पहुंचे. जहां रेलवे स्टेशन पर ब्राह्मण युवा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज पाराशर ने सांसद रामचरण बोहरा का स्वागत किया. इसके बाद बोहरा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पंचकल्याणक जन्म महोत्सव में पहुंचे. जहां पर आचार्य सुकुमाल नंदजी का उन्होंने आशीर्वाद ग्रहण किया.
इस दौरान उन्होने राजस्थान में पेयजल संकट से लोगों के उबारने की कामना की. बोहरा ने इस दौरान आचार्य सुकुमाल नंदजी के प्रवचन भी सुने. उनके साथ कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. इस मौके पर बोहरा ने कहा कि संतो के चरणों में स्वर्ग होता है. उनके पुण्य कर्मों से देश को लाभ मिलता है.