सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के गौतम आश्रम में गुरुवार को सवाई माधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. मीणा ने कहा- ''सवाई माधोपुर में तुष्टिकरण की नीति हावी है. यहां दिन दहाड़े हिंदू समाज की किशोरियों का बंदूक की नोक पर अपहरण होता है. इस आतंक और गुंडागर्दी से निजात दिलाने के लिए वो यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.'' उन्होंने कहा- ''सवाई माधोपुर में बजरी माफिया तेजी से पनपे हैं. लोगों को सस्ती बजरी दिलवाने और बजरी लीज धारक की मोनोपोली को खत्म करने के लिए भाजपा की सरकार आने पर कानून लाया जाएगा.''
सीएम फेस पर किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान :वहीं, मुख्यमंत्री की रेस में उनके नाम को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- ''भाजपा में हेल्दी कंपटीशन है. कांग्रेस की तरह नहीं है कि केवल मुख्यमंत्री पद का अशोक गहलोत ही दावेदार हैं.'' उन्होंने कहा- ''राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर सवाई माधोपुर में अमरूद और मिर्च के फूड प्रोसेसिंग प्लॉट लगवाए जाएंगे.''