सवाई माधोपुर. मित्रपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया.
मित्रपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक मोरन निवासी हनुमान शर्मा है. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव को उठाने से मना कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए. लोगों के रोष को देखते हुए मौके पर पहुंचकर मित्रपुरा चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया. गुस्साए ग्रामीण शव के साथ सड़क पर जमा हो गए. ग्रामीण जिला प्रशासन को मौके पर ही बुलाने को लेकर अड़े हुए हैं.