सवाई माधोपुर: दौसा एसीबी (ACB Dausa) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सवाईमाधोपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने शिकायत मिलने के बाद योजनाबद्ध तरीके से घूसखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के वक्त जैन 10 हजार रुपए ऐंठ रहा था.
अफसर ने होली तक सैंपलिंग और कोई चेकिंग नहीं करने की एवज में पीड़ित से रिश्वत की मांग की थी. ACB डिप्टी SP राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल एसीबी अफसर से और जानकारियां इकट्ठा कर रही है.
Dausa एसीबी की बड़ी कार्रवाई पढ़ें-सांसद रंजीता कोली के घर पर फायरिंग, गेट पर चस्पा किया धमकी भरा पत्र और फोटो पर जिंदा कारतूस
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी टीम दौसा (ACB Dausa) को शिकायत की. जिसमें इस बात का जिक्र था कि सवाई माधोपुर का खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद जैन उसके प्रतिष्ठान से लिए गए सैंपलों पर कोई Negative रिपोर्ट न जारी करने और होली के त्यौहार तक कोई सैंपल नहीं लेने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. परिवादी की शिकायत के बाद एसीपी दौसा के उप अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शिकायत का सत्यापन किया.
शिकायत का सत्यापन होने के बाद बुधवार सुबह एसीबी टीम दौसा (ACB Team Dausa) ने आरोपी खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) प्रेमचंद जैन को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने परिवादी से 10 हजार की रिश्वत शिकायत का सत्यापन करते समय ले ली थी.
एसीबी टीम आरोपी के सवाई माधोपुर और गंगापुर स्थित आवास पर तलाशी कर रही है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.