सवाईमाधोपुर.जिले के एंडा गाव में शुक्रवार को भालू घुस जाने से लोगों में दहशत का माहोल हो गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग के कार्मिकों ने भालू का रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में कैद किया.
बता दें कि सवाईमाधोपुर जिले में रणथंभौर नेशनल पार्क आता है. शुक्रवार को एक भालू मधुमक्खियों और फलों की तलाश में पार्क के निकटवर्ती गांव एंडा में घुस गया. जिसके बाद गांव में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों के शोरगुल करने पर भालू एक नीम के पेड़ पर चढ़ गया. भालू को देखने के लिए ग्रामीण और बच्चें मौके पर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम एंडा गांव पहुंची और नीम की ऊची टहनी पर बैठे भालू को बमुश्किल रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया.