राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) में एसीबी (ACB) की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों बनेठा थाने में तैनात हैं.

Sawai madhopur  रिश्वत  bribe  ACB  Sawai madhopur ACB  rajasthan latest news  crime news  थानाधिकारी गिरफ्तार
थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2021, 8:55 PM IST

सवाई माधोपुर.सवाई माधोपुर एसीबी टीम ने बनेठा थाने में कार्रवाई की है. टीम ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए बनेठा थानाधिकारी बाबूलाल और हेड कांस्टेबल रामधन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर ACB की बड़ी कार्रवाई, एक हजार की रिश्वत लेते रोजगार कार्यालय के LDC को किया ट्रैप

एसीबी एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया, थानाधिकारी बनेठा बाबूलाल और हेड कांस्टेबल रामधन ने परिवादी नाजिम पुत्र कालू खां निवासी बालीथल उनियारा जिला टोंक, सह परिवादी हंसराज बैरवा और मोहर सिंह गुर्जर से ट्रैक्टर-ट्रॉली को जल्द छोड़ने, मारपीट नहीं करने, मुकदमे में हल्की धारा लगाने और भविष्य में परेशान नहीं करने की एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. दोनों ने पहले ही 15 हजार रुपए रिश्वत राशि ले ली थी.

थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

बता दें, 10 जून को लिए गए 15 हजार रुपए रिश्वत का सत्यापन किया गया था. इसके बाद थानाधिकारी बाबूलाल और हेड कांस्टेबल रामधन को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. एसीबी ने रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें:जोधपुरः बालेसर कस्बे में एसीबी ने 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

एसीबी की टीम में एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, कांस्टेबल जुगलाल, भोलाराम, रामकेश और संजय कुमार शामिल रहे. आरोपी थानाधिकारी बाबूलाल पुत्र भंवरलाल खटीक बाबईचा अजमेर और हेड कांस्टेबल रामधन पुत्र कल्याणराम धोबी चौथ का बरवाड़ा निवासी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details