सवाई माधोपुर.बामनवास में 20 जून को एक शादी समारोह में कोराना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जिसमें सांसद किरोड़ी लाल मीणा और विधायक इंदिरा मीणा ने शिरकत की और ठुमके लगाए. अब इस मामले में प्रशासन समारोह आयोजक पर कार्रवाई की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है.
बता दें कि राजस्थान में शादी समारोह में 11 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है. इसके बावजूद इस शादी में 500 से अधिक लोग पहुंचे. समारोह में भाजपा और कांग्रेसी नेता भी शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. लोगों की भारी भीड़ थी. डीजे बज रहा था. फिर क्या था सांसद किरोड़ी (Kirori Lal Meena dance Viral Video) भी यहां खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं से साथ ठुमके लगाने लगे. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.