राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो साल से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा - Rajasthan hindi news

दो साल से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

सवाईमाधोपुर में हत्या आरोपी गिरफ्तार
सवाईमाधोपुर में हत्या आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2023, 2:21 PM IST

सवाई माधौपुर. जिले के बोली थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपी को दबिश देकर पकड़ लिया है. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में एसएचओ कुसुमलता मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

बोली थाना एसएचओ कुसुमलता ने बताया कि 26 मार्च 2021 को किशोर पुरा निवासी चंद्रकला ने एक रिपोर्ट बौंली थाना पर दर्ज करवाई थी जिसमे उसके पुत्र हरिप्रसाद के साथ 4 लोगों ने हमला कर लोहे के सरिए व अन्य हथियारों से मारपीट की. इसके बाद बौंली थाना पर प्रकरण दर्ज किया गया था. प्रकरण में 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस दौरान हत्या के प्रयास का एक आरोपी सुरेंद्र पुत्र सत्यनारायण मीणा निवासी गालद फरार चल रहा था. एसएचओ कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को आरोपी सुरेंद्र को बौंली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. टीम में एएसआई अंबालाल,कॉन्स्टेबल जीतराम, लोकेश,मनीष शामिल रहे.

पढ़ें.Illegal Opium seized: मध्य प्रदेश की तीन महिलाएं बस में ले जा रहीं थी अवैध अफीम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है मामडोली में हुई वारदात को लेकर रमेश, छोटालाल, देशराज, जीतू व सुरेंद्र के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था. 2 साल से फरार चल रहे आरोपी सुरेंद्र की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व में भी कई बार दबिश दी गई थी. एसएचओ कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details