सवाई माधौपुर. जिले के बोली थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपी को दबिश देकर पकड़ लिया है. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में एसएचओ कुसुमलता मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
बोली थाना एसएचओ कुसुमलता ने बताया कि 26 मार्च 2021 को किशोर पुरा निवासी चंद्रकला ने एक रिपोर्ट बौंली थाना पर दर्ज करवाई थी जिसमे उसके पुत्र हरिप्रसाद के साथ 4 लोगों ने हमला कर लोहे के सरिए व अन्य हथियारों से मारपीट की. इसके बाद बौंली थाना पर प्रकरण दर्ज किया गया था. प्रकरण में 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस दौरान हत्या के प्रयास का एक आरोपी सुरेंद्र पुत्र सत्यनारायण मीणा निवासी गालद फरार चल रहा था. एसएचओ कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को आरोपी सुरेंद्र को बौंली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. टीम में एएसआई अंबालाल,कॉन्स्टेबल जीतराम, लोकेश,मनीष शामिल रहे.