सवाई माधोपुर.सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में वन विभाग की ओर से इन दिनों कैमरा ट्रैप पद्धति के मध्यम से वन्यजीवों की गणना का कार्य किया जा रहा है. रणथंभौर में वन्यजीव गणना के लिए वन विभाग ने रणथंभौर के जंगलों में 164 स्थानों पर 328 फ़ोटो ट्रैप कैमरे लगाए हैं.
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन्यजीवों की दोनों ओर से फ़ोटो कैमरे में कैद करने के लिए एक स्थान पर दोनों तरफ फ़ोटो ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. रणथंभौर के एसीएफ संजीव शर्मा के अनुसार रणथंभौर में वन्यजीवों की गणना का कार्य 15 जून तक चलेगा इसके बाद डाटा एकत्रित किया जायेगा. डाटा एकत्रित करने के बाद ही रणथंभौर में वन्यजीवों की सही संख्या के बारे में पता लग पायेगा.