सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित डुंगर पाडा मोहल्ले में सीवरेज लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान प्राचीन मकाननुमा आकृति मिली है. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. मकाननुमा आकृति लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी हुई है. आसपास के कई लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर सीवरेज लाइन डाली जा ही है, जिसके लिए खुदाई हो रही थी. बुधवार को पुराने शहर में स्थित डूंगर पाडा मोहल्ले में खुदाई का काम चल रहा था. सीताराम खंगार के मकान के नजदीक खुदाई में 3 बाई 3 की प्राचीन मकाननुमा आकृति निकली. इसमें चूने का प्लास्टर की पुताई भी हो रखी है. खुदाई में प्राचीन भवन की आकृति मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.