राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jamuway College Students Protest : पुलिस और स्टूडेंट्स में धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग...यहां जानें पूरा माजरा - etv bharat rajasthan news

सवाईमाधोपुर में मंगलवार को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जमुवाय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जमुवाय कॉलेज के संचालक पर (Allegations Against Director of Jamuway College) छात्रों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

student protest in sawaimadhopu
जमुवाय कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 4, 2022, 2:40 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 7:25 PM IST

सवाईमाधोपुर. राजस्थान के सवाईमाधोपुर में छात्र-छात्राओं ने जमुवाय कॉलेज के संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन, पुलिस और कॉलेज संचालक से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर (Jamuway College students protest) नारेबाजी की.

इस दौरान छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास किया, जिसे लेकर पुलिस और स्टूडेंट्स के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. ऐसे में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग (Jamuway College students protest) करते हुए आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में ले लिया और कलेक्ट्रेट परिसर में ही बिठा दिया.

पढ़ें :Protest in Bikaner : बीकानेर में बंद, बवाल और पत्थरबाजी...पुलिस ने भांजी लाठियां

वहीं, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आधा दर्जन छात्रों की रिहाई की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठ गए.

जमुवाय कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन...

SDM की समझाइश के बाद मेगा हाईवे से जाम हटाया...

सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष विरोध-प्रदर्शन कर रहे व मेगा हाईवे पर जाम लगाकर बैठे जमुवाय कॉलेज के छात्रों ने एसडीएम कपिल शर्मा की समझाइश के बाद मेगा हाईवे से जाम हटा दिया है. छात्रों का कहना है कि एसडीएम द्वारा उन्हें आश्वासन देने के बाद जाम तो हटा दिया गया, लेकिन उनका धरना जारी रहेगा. छात्रों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर कल छात्रों का एक दल जयपुर जाएगा और शिक्षा मंत्री से वार्ता करेगा.

Last Updated : Jan 4, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details