राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Security Arrangements For KatVick Wedding: D Day समारोह को लेकर प्रशासन मुस्तैद, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद - कैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी

चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) स्थित सिक्स सेंसज फोर्ट (6 Senses Fort) में कैटरीना कैफ विक्की कौशल की आज शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) है. इस शादी में नामचीन शख्सियत शामिल होंगी सो व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की ओर से भी कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है. पुलिस जाब्ते को होटल के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात किया गया है.

Security Arrangements For KatVick Wedding
D Day समारोह को लेकर प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Dec 9, 2021, 1:51 PM IST

सवाई माधोपुर: कैटरीना कैफ विक्की कौशल की शादी पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है. सिक्स सेंसज फोर्ट होटल के सभी द्वारों पर 1-4 का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. फोर्ट के तीन द्वार हैं जिस पर पुलिस बल तैनात है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा स्टार्स की सिक्योरिटी टीम ने उठा रखा है.

विंटेज कार में दूल्हे विक्की की होगी Entry

D Day समारोह को लेकर प्रशासन मुस्तैद

खबर ये भी है कि कैटरीना कैफ के दूल्हे विक्की कौशल विंटेज कार से दुर्ग में अपनी दुल्हन को जीवनसंगिनी बनाने के लिए प्रवेश करेंगे. शादी गोधूलि बेला में सम्पन्न होगी. वहीं मंडप को गेंदा, आर्किड के फूलों से सजाया गया है. मंडप और होटल को सजाने के लिए करीब 70 से 80 कारीगर लगे हैं.

: D Day समारोह को लेकर प्रशासन मुस्तैद

पढ़ें-Vickat Wedding : Hardy Sandhu समेत ये हिट पंजाबी सिंगर शादी में धूम मचाने पहुंचे

पढ़ें-Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding : पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत- जीवे वे तेरी जोड़ी..

वेडिंग वेन्यू है खास

चौथ का बरवाड़ा स्थित गढ़ को 14 वी शताब्दी में राजपूत शासकों ने बनवाया था. इसमें व्यावसायिक गतिविधियों की शुरुआत सिक्स सेंसज कंपनी ने कराई. इसे आलीशान होटल में तब्दील किया गया, और यही अलीशान किला 9 दिसंबर को शाम 6 बजे कैटरीना कैफ- विकी कौशल की शादी का गवाह बनेगा. दोनों कपल हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सात फेरे लेंगे. इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शादी समारोह में शामिल होंगी. होटल तैयार होने के बाद ये पहली Royal Wedding बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details