राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB savai Madhopur: 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते विद्युत निगम का एईएन और लाइनमैन गिरफ्तार

सवाई माधोपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने टीम गठित (ACB savai Madhopur) कर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता ए-1 महेश सैनी और लाइनमैन आशाराम मीना को 40 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.

ACB savai Madhopur
ACB savai Madhopur

By

Published : May 27, 2022, 2:12 PM IST

सवाई माधोपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाई माधोपुर की टीम ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सहायक अभियंता ए-1 जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महेश सैनी और लाइनमैन आशाराम मीना को रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार (Officer Of Savai Madhopur electricity department Arrested) किया है. एसीबी की टीम आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कारवाई जारी है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बताया कि ब्यूरो में एक परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि, कस्बे में उसके निर्माणाधीन मकान के मैन गेट पर एक विद्युत पोल है. उसे हटाने की ऐवज में बिजली निगम के लाइनमेन आशाराम मीना और सहायक अभियंता महेश सैनी ने 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करते हुए उसे परेशान करना शुरू कर दिया था. इस पर एसीबी इकाई के पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम (ACB savai Madhopur) दिया गया.

पढ़ें.राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल पर एसीबी की कार्रवाई, SMS के वित्तीय सलाहकार समेत 3 लोग 15.6 लाख की घूस लेते गिरफ्तार

विद्युत निगम के एईएन व लाइनमेन रंगे हाथों गिरफ्तार:एसीबी की टीम ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए महेश सैनी निवासी जयपुर और लाइनमैन आशाराम मीना निवासी गंभीरा को गिरफ्तार किया है. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कारवाई जारी है. टीम की ओर से इस मामले पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

टोल फ्री नम्बरों पर करें भ्रष्टाचार की शिकायत: एसीबी महानिदेशक बी.एल.सोनी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर 1064 और वाट्सअप हैल्पलाइन नम्बर 9413502834 पर सम्पर्क करें. साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दें. उन्होंने प्रदेश वासियों से कहा कि, एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. एसीबी राज्य में राज्य कर्मियों के साथ ही केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details