राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर : नेशनल पार्क की सीमा पर निर्माणाधीन होटल पर चला प्रशासन का हथौड़ा... - सवाई माधोपुर वन विभाग

जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की परिधि के आस-पास होटल लाबी और भू-माफिया का खुलेआम खेल थमने का नाम नहीं ले रहा. कई होटल तो रणथंभौर नेशनल पार्क की परिधि के बिल्कुल नजदीक हैं.

administration action on hotel under construction, latest hindi news
निर्माणाधीन होटल का काम रुकवाया...

By

Published : Dec 22, 2020, 7:14 PM IST

सवाई माधोपुर.जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की परिधि के आस-पास होटल लाबी और भू-माफिया का खुलेआम खेल थमने का नाम नहीं ले रहा. कई होटल तो रणथंभौर नेशनल पार्क की परिधि के बिल्कुल नजदीक बनी हुई है. कुछ होटलों का निर्माण चल है. शिकायत मिलने के बाद ऐसी ही दो होटल का निर्माण कार्य प्रशासन द्वारा खिलचीपुर में रुकवाया गया है.

एसडीएम कपिल शर्मा के निर्देश पर हुई कार्रवाई...

जानकारी के अनुसार, वन विभाग के नियमानुसार रणथंभौर नेशनल पार्क की सीमा से एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह का कोई निर्माण नहीं किया जा सकता, लेकिन 10 मीटर की दूरी पर ही कई होटल बन कर खड़ी हो चुकी हैं. वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के चलते होटल लॉबी अवैध कार्य करते हैं. एसडीएम कपिल शर्मा के निर्देश पर राजस्व विभाग और यूआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए खिलचीपुर में अवैध रूप से निर्माणाधीन दो होटल के निर्माण कार्य को रुकवा दिया.

एसडीएम कपिल शर्मा ने बताया कि खिलचीपुर के खसरा नंबर 4697 में दो खातेदार एक हिस्से में दिव्या खाण्डल पत्नी धर्मेंद्र खांडल और दूसरे हिस्से में पूनमसिंह पत्नी आदित्यसिंह द्वारा बिना स्वीकृति कृषि भूमि में अवैध तरीके से होटल निर्माण का कार्य किया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार प्रीति मीणा, भूलेख निरीक्षक और नगर विकास न्यास की टीम ने स्वीकृत निर्माण के दस्तावेज मांगे तो खातेदार कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए. पूनमसिंह पत्नी आदित्य सिंह ने भी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए.

पढ़ें:गोल्ड मेडलिस्ट बेटी लड़ रही 'अपनों' से जंग, पिता कराना चाहता है बाल विवाह...आयोग से मदद की गुहार

जांच टीम ने अवैध रूप से किये जा रहे होटल निर्माण को तुरंत प्रभाव से रुकवा दिया है. दोनों निमार्णाधीन होटलों के गेट पर सरकारी ताला जड़ दिया है. चरागाह भूमि मे लगाये गये मिट्टी के ढेर को 5 दिन के अंदर हटाने के लिए पाबंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details