राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शोएब हत्याकांड मामले में आरोपी गिरफ्तार - शोएब हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

सवाई माधोपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शोएब हत्याकांड मामले में आरोपी मनोज कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

शोएब हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested in Shoaib murder case
शोएब हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2021, 7:34 PM IST

सवाई माधोपुर.जिले की उदई मोड़ थाना पुलिस ने सुरवाल निवासी शोएब हत्याकांड मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनोज कुमार मीणा निवासी कुंजेला थाना नादौती को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

शोएब हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि सुरवाल निवासी रईस ने गत एक मार्च को पुलिस थाने में अपने भाई शोएब की हत्या का मामला दर्ज करवाया था. प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया था कि उसका भाई शोएब 19 फरवरी को अपनी मां के साथ कड़ी जैतपुरा रिश्तेदारी में आया था. उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने शोएब को फोन कर गंगापुरसिटी बुला लिया. यहां अज्ञात लोगों ने शोएब के साथ बुरी तरह से मारपीट की, जिसके चलते एक मार्च को उपचार के दौरान शोएब ही मौत हो गई.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की ओर से पुलिस के सायबर एक्सपर्ट अजित मोगा और उदई मोड़ थाना प्रभारी ने मृतक के मोबाइल नम्बर की अंतिम लोकेशन का बीटीएस डाटा निकलवाया. वहीं संदिग्ध यूजर्स को चिन्हित कर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई और यूजर्स से पूछताछ की गई.

पढ़ें-फोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ और गजेंद्र सिंह शेखावत ने TWEET कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

इसमें हत्या के मुख्य आरोपी का पता चला. जिस पर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुंजेला निवासी मनोज कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं वारदात में लिप्त शेष आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details