राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर में दर्दनाक हादसा, 8 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत...25 घायल - सवाईमाधोपुर में हादसा

सवाईमाधोपुर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बारात लेकर जा रहा कैंटर बरवाड़ा के पास पलट गया. इस इस हादसे में 8 महिलाओं सहित कुल 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 25 से ज्यादा लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

सवाईमाधोपुर जिले में हादसे के बाद घायलों को लाया गया जिला चिकित्सालय

By

Published : Jun 23, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 9:20 PM IST

सवाईमाधोपुर. जिले के बरवाड़ा के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार 4-5 कैंटर बरवाड़ा से मंडावरा बारात लेकर जा रहे थे. इसी दौरान बरवाड़ा के पास एक मोड़ पर शादी में सबसे आगे चल रहा कैंटर अचानक पलट गया. इससे कैंटर में बैठे लोग उसके नीचे दब गए. इसके बाद हादसे की जानकारी पर उन्हें बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए. गाड़ी के नीचे दबने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सवाईमाधोपुर जिले में सड़क हादसा, 8 महिलाओं सहित 9 की हो गई मौत

वहीं घायलों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय के लिए लेकर रवाना हुए. इन गंभीर घायलों में 4 ने सवाईमाधोपुर के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे में 8 महिलाओं सहित कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अन्य करीब 25 से ज्यादा लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि बारात में जा रहा जो कैंटर पलटा था, उसमें अधिकांश महिलाएं, युवतियां और बच्चियां ही शामिल थी.

फिलहाल जिला चिकित्सालय में ही घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप था कि बरवाड़ा अस्पताल में ना तो पर्याप्त उपकरण मिले और ना ही स्टाफ ने घायलों के पहुंचने पर उनके उपचार को लेकर कोई गंभीरता दिखाई. वहीं एसडीएम का कहना रहा कि डॉक्टर्स को बुला लिया गया है और घायलों का उपचार चल रहा है.

Last Updated : Jun 23, 2019, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details