सवाईमाधोपुर.एसीबी के एडीजी दिनेश एनएम शुक्रवार को सवाईमाधोपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय के ठींगला स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय पर जनसुनवाई की. जनसुनवाई में शहर के सैकड़ों लोगों ने अपनी सार्वजनिक और निजी समस्याओं को एडीजी एमएन दिनेश के समक्ष रखा. जनसुनवाई के दौरान अधिकारी ने लोगों को हेल्पलाइन नम्बर 106 के बारे में भी जानकारी दी.
एडीजी एमएन दिनेश ने सभी समस्याओं को बेहद गंभीरता पूर्वक सुना और जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया. हाल ही में एसीबी के एससपी भेरूलाल को ट्रैप किए जाने के मामले में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पहले हम हमारे घर को साफ करें, रक्षक ही यदि भक्षक बन जाए तो उसकी गलती माफी योग्य नहीं होती. बल्कि उस पर और ज्यादा कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.