सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय (Sawai Madhopur) के पुराने शहर स्थित फल मंडी (Roof Collapse Near Phal Mandi) के नजदीक रविवार सुबह एक मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत (Sawai Madhopur Roof Fall Accident) हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali Police) ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया.
कोतवाली थानाधिकारी चन्द्रभान ने बताया कि पुराने शहर में फल मंडी के नजदीक (Roof Collapse Near Phal Mandi) एक दुकान का निर्माण कार्य चल रहा था. रविवार सुबह एक मजदूर पड़ोस के मकान की छत पर सीमेंट बजरी मिला रहा था. इसी दौरान मकान की छत गिर गई और एक मजदूर ओम प्रकाश मलबे में दब गया (Burried In Rubble).