सवाई माधोपुर. जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र के तलावड़ा गांव में मगरमच्छ ने एक 5 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. हमले में बच्चे की मौत हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बालक गांव के पास ही तालाब में शौच करने गया था. तभी पानी से एक मगरमच्छ बाहर निकला और बालक पर झपट्टा मारकर बालक को जबड़े में जकड़ लिया और पानी की ओर खींच कर ले गया.
पढ़ें: डूंगरपुर : जंगल में मिला 11 वर्षीय नाबालिग का क्षत-विक्षत शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
बालक की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. बालक को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पत्थर मारना शुरू किए. पत्थर मारने पर मगरमच्छ बालक को छोड़कर तालाब में वापस चला गया. लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. मगरमच्छ ने बालक को छोड़ा तब तक बालक की मौत हो चुकी थी.
सवाई माधोपुर में मगरमच्छ ने बच्चे पर हमला किया सूचना पर खंडार थाना पुलिस एवं वन विभाग अधिकारी विष्णु गुप्ता मौके पर पहुंचे. मृतक बालक अभिषेक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खंडार अस्पताल पहुंचाया. डॉ. अरविंद मथुरिया ने शव का पोस्टमार्टम किया और परिजनों को सौंप दिया. वनकर्मियों ने मृतक बालक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.