सवाईमाधोपुर. जिले के खण्डार थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी के व्यापारी लीलाधर को अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश दो लुटेरों ने फायरिंग कर चार लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. बाद में घायल को परिजनों ने उपचार के लिए खण्डार स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को जयपुर के लिए रैफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार व्यापारी लीलाधर कृषि मंडी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित बैंक में चार लाख रुपए लेने गया था. बैंक से रुपए लेकर वापस आते समय मंडी से मात्र पचास मीटर की दूरी पर ही दो अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश आए तथा व्यापारी पर दो फायर किए. इससे व्यापारी रास्ते में ही गिर गया.