राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर में व्यापारी पर फायरिंग कर 4 लाख रुपए लूटकर भागे बदमाश, घायल व्यापारी जयपुर रैफर - खण्डार पुलिस

सवाईमाधोपुर जिले में एक व्यापारी पर फायरिंग की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार खण्डार थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी के व्यापारी लीलाधर पर 2 अज्ञात बाइक सवार नकाबपोशों ने फायरिंग कर चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घायल को उपचार के लिए खण्डार स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल व यहां से बाद में गंभीर घायल व्यापारी को जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया है.

खण्डार में व्यापारी पर फायरिंग के बाद घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, यहां से हायर सेंटर के लिए किया गया रैफर

By

Published : Jun 17, 2019, 7:44 PM IST

सवाईमाधोपुर. जिले के खण्डार थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी के व्यापारी लीलाधर को अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश दो लुटेरों ने फायरिंग कर चार लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. बाद में घायल को परिजनों ने उपचार के लिए खण्डार स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को जयपुर के लिए रैफर कर दिया.

खण्डार में व्यापारी पर फायरिंग के बाद घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, यहां से हायर सेंटर के लिए किया गया रैफर

जानकारी के अनुसार व्यापारी लीलाधर कृषि मंडी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित बैंक में चार लाख रुपए लेने गया था. बैंक से रुपए लेकर वापस आते समय मंडी से मात्र पचास मीटर की दूरी पर ही दो अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश आए तथा व्यापारी पर दो फायर किए. इससे व्यापारी रास्ते में ही गिर गया.

इसके बाद लुटेरे व्यापारी से चार लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही मंडी में दुकान से उसका भाई विनोद एवं अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे तथा घायल को उपचार के लिए खण्डार स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.

जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया. बताया जा रहा है कि घायल को पेट में दो गोलियां लगी है. घायल के भाई के अनुसार उनकी कुछ लोगों से रंजिश चल रही है. पूर्व में भी फायरिंग की घटना हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details