सवाईमाधोपुर. जिले के गंगापुर सिटी का बहुचर्चित राधेश्याम मीणा अपहरण मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों में से एक को बापर्दा रखा गया है. मामले में कुल 5 आरोपी शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने सोमवार को बताया कि आइलैंड राउंडअप अभियान के तहत तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वारदात में लिप्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है. घटना के मामले में तीन आरोपियों में से एक को बापर्दा रखा गया है. वहीं दो आरोपियों को नामजद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राधेश्याम मीणा को मानसिंह मीणा ने फोन कर घर से बुलाया. इस दौरान मानसिंह के साथ और भी लड़के मौजूद थे. राधेश्याम मीणा, मान सिंह के फोन करने पर घर से बाहर रोड पर आ गया. जिसको मानसिंह और उसके साथी गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर ले गए.
पढ़ें:2019 kidnap case: पुलिसकर्मियों का अपहरण करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद