सवाई माधोपुर.पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशन में मानटाउन थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात साढ़े 11 बजे बजरिया के ज्योति नर्सिंग होम के पास गोवंश से भरा हुआ एक 10 चक्का ट्रक को चालक राजा खान सहित पकड़ा. साथ ही 27 गोवंश को मुक्त करवा सुरक्षार्थ गौशाला में छोड़ा गया.
मानटाउन थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि गत 16 जनवरी मंगलवार देर रात्रि को कंट्रोल रूम और गौ सेवकों द्वारा मानटाउन थाने पर सूचना दी थी कि एक 10 चक्का ट्रक में गोवंश तस्करी के लिए भरकर ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद मानटाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमपी नंबर के 10 चक्का ट्रक को रोका और चेक किया, तो उसमें 27 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. इन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.