सवाईमाधोपुर.नगर परिषद की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान में धीमी गति से पट्टे जारी करने पर जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने एक्शन लिया है. प्रभारी सचिव ने जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन को नगरपरिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज को 17 सीसीए (Chargesheet to Sawai Madhopur Commissioner) के तहत चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए हैं.
गुरुवार को प्रभारी सचिव अंजुमन चौक के वार्ड नंबर 35 और 39 में अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने अभियान के तहत पट्टे जारी करने की धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर की और नगर परिषद आयुक्त को पट्टे जारी में तेजी लाने के निर्देश दिए.
पढ़ें.Hanuman Beniwal in Lok Sabha : लोकसभा में गुंजा राजस्थान के CBI में लंबित प्रकरणों का मामला, बेनीवाल ने कह दी ये बड़ी बात
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में 10 लाख पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा है. शहरी आबादी को राहत देते हुए विभिन्न श्रेणियों के पट्टों के शुल्क में भारी कमी करने के साथ ही प्रक्रिया और नियमों में शिथिलता दी है. लेकिन इसका पूरा लाभ सवाईमाधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में निवासरत लोगों को नहीं मिलने पर प्रभारी सचिव ने यह कदम उठाया है. प्रभारी सचिव ने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गए स्टॉल का निरीक्षण किया और परिवादों और निस्तारण के सम्बंध में जानकारी ली.