सवाईमाधोपुर. जिले में मां की डांट फटकार से नाराज एक 12 वर्षीय बालिका अपने 2 साल के मासूम भाई को लेकर पानीपत से सवाईमाधोपुर आ पहुंची. बालिका को मासूम बालक के साथ ट्रेन में अकेले यात्रा करते देख सवाईमाधोपुर आरपीएफ ने बालिका से उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की तो बालिका कोई जवाब नहीं दे पाई. आरपीएफ के आसपास के यात्रियों से बात की तो पता चला कि बालिका मासूम के साथ अकेले ही यात्रा कर रही है.
इस पर आरपीएफ ने बालिका को अपने संरक्षण में ट्रेन से उतार लिया और चाइल्ड लाइन टीम को सूचना दी. सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम आरपीएफ थाने पहुंची और बालिका से पूछताछ की तो बालिका ने बताया कि वह पानीपत की रहने वाली है और मां की पिटाई से नाराज होकर अपने मासूम भाई को लेकर ट्रेन में बैठ गई. बालिका ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है उसकी मां उनको पहले जितना प्यार नहीं करती और बात-बात पर मारपीट करती है.