नाथद्वारा (राजसमंद).जिले में एक युवक से मारपीट करने और उससे अभद्र भाषा का उपयोग करने के लिये माफी मांगवाने का एक विडियो सोशियल मीडिया में वायरल हो रहा है.इस मामले में राजसमंद एसपी भुवन भूषण के निर्देश पर नाथद्वारा पुलिस ने युवक को थाने पर बुलवाकर उसकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मारपीट और जातिगत अपमान का मामला एसटीएससी एक्ट में दर्ज किया गया है.
राजसमंद में युवक को पीटने का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, मामला दर्ज - viral
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की जा रही है. वीडियो में कुछ दबंगों के द्वारा किसी बात को लेकर युवक को पीटा जा रहा है. वहीं, युवक भील समाज का बताया जा रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद नाथद्वारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि भील समाज के इस युवक द्वारा एक आडियो क्लिप वायरल किया गया. जिसमें राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया था. इसी को लेकर रविवार शाम को युवक के साथ कथित रूप से मारपीट की गई और उस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
दरअसल, नाथद्वारा के लाल मादड़ी का है. लेकिन ईटीवी भारत इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, दबंगों द्वारा युवक से मारपीट करते हुए पैर पकड़ा और लगातार किसी बात को लेकर बार-बार माफी भी मंगवाई जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेज गति से वायरल हो रहा है. दबंगों द्वारा युवक से गाली-गलौज भी की जा रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है. लेकिन, वीडियो में युवक डरा हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, दबंगों द्वारा युवक से बार-बार किसी बात को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा जा रहा है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरु कर दी है. फिलहाल, वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है.