राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: नाथद्वारा के दामोदर स्टेडियम में युवक ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में भर्ती - young man planted himself the fire

राजसमंद के नाथद्वारा में एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा ऐसा होते हुए देख लिया गया और वहां पहुंचकर उसकी जान बचा ली.

rajsamand news  news of nathdwara  Self-immolation attempt  young man planted himself the fire  damodarlal Stadium
युवक ने खुद को लगाई आग

By

Published : May 17, 2020, 5:51 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा में लालबाग स्थित दामोदरलाल स्टेडियम में एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया. लेकिन पास की रोड से गुजर रहे नाथद्वारा पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने उसे तड़पते देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक पर पानी डालकर आग बुझाई और अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस को सूचना दी.

युवक ने खुद को लगाई आग

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 12 बजे दामोदर स्टेडियम में एक युवक जलती हुई अवस्था में तड़प रहा था. इसी दौरान हॉस्पिटल में आने वाले प्रवासियों के लिए खाना लेकर जा रहे पालिका अध्यक्ष व पार्षदों दी नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत वहां पहुंचकर युवक की आग बुझाई और एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी. युवक की पहचान नई हवेली चौक निवासी विनय पुत्र गोटूलाल चेचणी के रूप में होने पर उसके परिजनों को भी पालिकाध्यक्ष द्वारा सूचित किया गया, जिस पर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे.

यह भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र व झारखंड में नक्सली हिंसा, एक उग्रवादी ढेर, तीन जवान घायल

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई गोपीराम ने मौका मुआयना कर युवक के परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. एएसआई गोपीराम ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक बिना बताए घर से निकल जाए करता था. कुछ दिनों से मानसिक रूप से भी तनाव में था, अभी घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल युवक बात करने की अवस्था में नहीं है. नाथद्वारा चिकित्सालय से लगभग सत्तर प्रतिशत झुलसी अवस्था में युवक का प्रारंभिक इलाज कर उसे उदयपुर रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details