राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करंट लगने से युवक की मौत, ट्रांसफार्मर से चिपका मिला शव - Dead body stuck with transformer

राजसमंद में मंगलवार सुबह एक युवक की ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से जान चली गई. ग्रामीणों की माने तो युवक चोरी के इरादे से इलाके में आया था लेकिन करंट की चपेट में आ गया.

Dead body stuck with transformer, राजसमंद की घटना
करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Feb 9, 2021, 7:18 PM IST

राजसमंद. जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाने के बाद शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन युवक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया. ग्रामीणों का अंदेशा है कि युवक क्षेत्र में चोरी करने के इलाके से आया था.

राजसमंद के दिवेर थाना क्षेत्र में यहां एक संदिग्ध चोर की विद्युत डीपी पर करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक राजसमंद जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में कुंवाथल रोड पर स्थित विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव चिपका हुआ मिला. जिसकी सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी और थानाधिकारी दिलीप सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने विद्युत सप्लाई बंद करवा कर शव को नीचे उतारा और उसकी शिनाख्तगी की कोशिश की लेकिन पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिल पाई.

पढ़ें:जयपुर: शाहपुरा में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

अंदेशा यह जताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ट्रांसफार्मर पर ऑयल चोरी करने की नीयत से आया था लेकिन करंट लगने से उसकी मौत हो गई. दिवेर थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मोटर के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है, उसकी शिनाख्त के प्रयास प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details