देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र के बरतु गांव में रविवार को संदिग्ध हालत में खून से सना एक युवक का शव मिला. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके बुलाकर जांच शुरू की.
भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से सूचना मिली कि करेड़ा रोड पर संदिग्ध हालात में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि शव की पहचान निकटवर्ती गांव नेड़ी निवासी ललित सिंह पिता जयपाल सिंह के रूप में हुई.