राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर के वार्ड संख्या 24 के युवा पार्षद और समाज सेवी अंबा लाल लोढ़ा के पुत्र भरत लोढ़ा का निधन हो गया. उनके निधन के समाचार सुन पूरा नगर शोक में डूब गया.
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि भरत लोढ़ा हमारे बीच नहीं रहे. यह एक ऐसी अनहोनी दुखद सुचना है जिसे सूनकर विश्वास नहीं हो रहा है. आज मैने अपना एक अहम मित्र खोया है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भी परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए शोक व्यक्त किया.
पढ़ें-राजसमंद: प्रतिबंध के बावजूद शादी में भीड़ जुटाना पड़ा महंगा, 1 लाख का लगा जुर्माना
लोढ़ा पिछले एक माह से अधिक समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें पहले अन्नता और फिर अहमदाबाद रेफर किया गया था. उनकी हालत में सुधार भी हो रहा था पर बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका देहांत हो गया. रात्रि करीब 10 बजे उनका पार्थिव शरीर नाथद्वारा पहुंचा. वहीं नगर पालिका प्रशासन की ओर से उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है.
डेगाणा सीएचसी को जल्दी मिलेगी क्रिटिकल केयर एंबुलेंस
राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की डेगाणा विधानसभा में गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों की सुविधा हेतु सांसद दीयाकुमारी की अनुशंषा पर राज्यसभा सांसद ने अपने सांसद मद से क्रिटिकल केयर एंबुलेंस उपलब्ध करवाने की स्वीकृति प्रदान की है. सांसद दीयाकुमारी ने राज्य सभा सांसद के जे अल्फांस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डेगाणा सीएचसी पर क्रिटिकल केयर एंबुलेंस नहीं होने के कारण रोगियों को तुरंत इलाज में विलम्ब हो रहा था. क्षेत्रवासियों की मांग पर राज्यसभा सांसद के जे अल्फांस को लिखित अनुशंषा पत्र भेजकर अवगत कराया, इस पर उन्होंने अविलम्ब 28 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी. इस स्वीकृति से आमजन और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी। इसको लेकर राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ, उनका आभार व्यक्त करती हूं।