राजसमंद. जिला मुख्यालय पर 3 दिन पूर्व हुई मारपीट और छेड़छाड़ के आरोपी को शुक्रवार रात जमानत होने पर छोड़ते ही उसने फिर घर में घुसकर फिर उसी युवक को पीट दिया. जिसके चलते आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए लेकिन वो चकमा देकर फरार हो गया. इस दौरान भीड़ ने एक बाइक को आग लगा दी बाइक उसी आरोपी की बताई जा रही है. लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई. आदतन आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित भीड़ जल चक्की चौराहे पहुंच गई.
जहां मानव श्रृंखला बनाकर रास्ता जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. करीब 25 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भील मगरा जल चक्की निवासी मुकेश उर्फ फुगा गवारिया शुक्रवार को जमानत से वापस छोड़ते ही देर रात को फिर उसी युवक के घर पहुंचा और नारायण पुत्र शांतिलाल बैरवा को पीट दिया. घर में घुसकर मारपीट करने में हल्ला मचने पर मोहल्ले की कई लोग एकत्रित हो गए और हमलावर आरोपी को पकड़ लिया. लेकिन आरोपी बीच-बचाव कर फरार हो गया. लेकिन लोगों ने उसकी बाइक को रोककर आग के हवाले कर दिया.